Haryana में सरकार पर suspense खत्म,BJP-JJP मिलकर बनाएंगी Government | वनइंडिया हिंदी

2019-10-26 31

BJP, JJP join hands to form govt in HaryanaBJP national president Amit Shah on Friday announced that the saffron party will form the government in Haryana in alliance with JJP. While addressing a press conference, Shah said, "Accepting the mandate by the people of Haryana, leaders of both parties (BJP-JJP) have decided that BJP-JJP will form the govt together, in Haryana. CM will be from BJP & Deputy CM will be from JJP.

हरियाणा में सरकार बनने की तस्वीर साफ हो गई है.... राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और जेजेपी ने हाथ मिला लिया है. जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियाणा का मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उपमुख्यमंत्री जेजेपी का होगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी सरकार बनने जा रही है।.

#HaryanaElectionResults #HaryanaAssemblyPolls #AmitShah #ManoharLalKhattar